Headlines

भारत स्काउट गाइड रैली एवं सर्वोच्चतम कैडेट्स प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर किया मंत्रमुग्ध
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारत स्काउट गाइड एवं सर्वोच्चतम दो दिवसीय कैडेट्स रैली का शुभारम्भ डीपीवीपी उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुभारम्भ हुआ। रैली का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मिश्रा व जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी ने स्काउट के जनक लार्ड बैडेन पॉवेल के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर रैली का उद्घाटन किया। जिला मुख्यायुक्त दिनेश वर्मा, जिला सचिव महेश राजपूत, रैली संयोजिका इंदू मिश्रा, सह रैली संयोजक विनीत चौहान व आशीष कुमार ने आये हुए अतिथियों का बुके भेंटकर माल्यार्पण कर बैज लगाकर स्वागत किया। रैली का संचालन डिस्ट्रिक कमिश्नर भारती मिश्रा ने किया। मुख्य अतिथि ने आयी हुई टीमों से सलामी ली और कहा कि स्काउट गाइड संस्था बच्चों को सुनागरिक बनाने हेतु संकल्पित है। इस रैली के माध्यम से एक और संकल्प ले कि हम सभी अपने में आत्मविश्वास भरेगें तथा आलस त्याग कर स्वयं से किये गये संकल्प हेतु प्रतिबद्ध रहेगें। विशिष्ठ अतिथि जिला विकास अधिकारी ने कहा कि जीवन में मां के पश्चात गुरु का स्थान सबसे बड़ा होता है। गुरु यही चाहते है कि उनके शिष्य प्रगति करें। सत्र के पश्चात मार्च मास्ट एवं कलर पार्टी, गांठे बंधन, प्राथमिक चिकित्सा, झण्डी संकेत तथा कैम्प फायर की प्रतियोगितायें आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनिल सिंह, प्रधानाचार्य सुमन त्रिपाठी, ऐस्तर रोज दयाल, संदीप चतुर्वेदी, डा0 ओमपाल सिंह, प्रेमपाल सिंह, शिवओम द्विवेदी, डा0 बृजभूषण सिंह, रविन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, राकेश गुप्ता, हरिप्रकाश मिश्रा, राघवेन्द्र मिश्रा, डा0 यशवंत सिंह, राजीव कुमार, विनोद कुमार, उजवीर सिंह, संतोष त्रिपाठी, गजेन्द्र सिंह, चमन शुक्ला, गाइड कैप्टन पुष्पा सिंह, हिमलेश शाक्य, वीना गौतम, ज्योति कुशवाहा, इंद्रा राठौर, सीमा सिंह, सर्वेश श्रीवास्तव, पुष्पेन्द्र शर्मा, पुष्कर मिश्रा, योगेश कुमार, धु्रव मिश्रा, वैभव सोमवंशी, गौरव शाक्य, विवाह सिंह, निहारिका सिंह, प्रमोद गंगवार, सुनील कुशवाहा, प्रदीप यादव, नीलम सिंह, पूनम शुक्ला, वसुधा सिंह आदि लोग मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *