फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय मजदूर संघ ने जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करके मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। जिसमें संगठित व असंगठित क्षेत्रों के विभिन्न उद्योगों में काम करने वाले संविदा, आउटसोर्सिंग व निविदा कर्मचारियों के हो रहे शोषण का विरोध किया गया। दिये गये ज्ञापन में 14 मांगे शामिल की गई। जिलाध्यक्ष सुशांत त्रिवेदी व जिला मंत्री प्रदीप चतुर्वेदी के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। दिये गये ज्ञापन में एंबुलेंस के बर्खाश्त कर्मचारियों की बहाली करने व धन उगाही पर रोक लगाने की मांग की गई। इसके साथ ही एनएचएम के सभी संविदा कर्मियों का बीमा, स्थानांतरण, वेतन विसंगतियों का समाधान किये जाने, आशा संगनियों का न्यूनतम वेतन 18-24 हजार तय किये जाने, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को नियमित करने व उनका वेतन 18 हजार किये जाने। पटरी व रेहड़ी दुकानदारों को समुचीत स्थान दिये जाने, र्ई-रिक्शा व आटो को स्टैण्ड दिये जाने, धोबी, दर्जी, लोहार, कुम्हार को मजदूर की श्रेणी प्रदान करने, दिहाड़ी मजदूरों का पारश्रमिक तय किये जाने, सरकारी व निजी उद्योगों में काम करने वाले संविदा कर्मियों का उत्पीडऩ बंद किये जाने, नियमावली बनाये, पुरानी पेंशन बहाल करने, वेतन का पुर्नरीक्षण करने आदि की मांगे शामिल की गई।