फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मंगलवार को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा सर्दी में जरुरतमंदों को जिला युवा इकाई द्वारा गर्म कपड़े वितरित किये गये। भारतीय उद्योग जिला युवा व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष संदेश अग्रवाल, जिला महामंत्री प्रबल माहेश्वरी, जिला मंत्री अर्पण अग्रवाल, फतेहगढ़ नगर अध्यक्ष संदीप सक्सेना, नगर चेयरमैन संजय रस्तोगी के साथ महरुपुर स्थित ईंट भट्टा पर पहुंचकर गरीब, जररुतमंदों को गर्म कपड़े वितरित किये। कपड़े पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। युवा जिला महामंत्री प्रबल महेश्वरी ने कहा कि हम सब लोगों का दायित्व है कि जरुरतमंदों की मदद करें। असाहयों की मदद करना सबसे बड़ा परोपकार है। बड़ी संख्या में युवा व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने पहुंचकर वस्त्र वितरित किये। इस मौके पर अतुल, यशभान सिंग, जितेंद्र शुक्ल, मंजीत, कृष्ण मुरारी माहेश्वरी एवं अश्वनी कुमार आदि उपस्थित रहे।