फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी के भतीजे पूर्व ब्लाक प्रमुख व भाजा जिला संयोजक भाष्करदत्त द्विवेदी ने नव निर्मित नगर पंचायत खिमसेपुर में केसरिया परचम फहराकर प्रत्याशी को जीत दिलायी। वे खिमसेपुर के चुनाव प्रभारी रहे। खिमसेपुर की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आते ही पूरी टीम के साथ वह क्षेत्र में जाकर डट गये। जहां समर्थकों ने उन्हें हाथोंहाथ लिया। उनकी अपील की साख को रखते हुए मतदाताओं ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा के प्रत्याशी पुष्पराज सिंह को अध्यक्ष चुनने का काम किया। इससे भाष्कर का पार्टी की निगाह में कद ऊंचा हुआ है।
वहीं सदर क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी तीसरे नंबर पर रही। जबकि एक सांसद, एक विधायक, एक एमएलसी यहां बने रहे। भाष्करदत्त ने खुशी जताते हुए कहा कि वे अपने प्रयास में सफल हुए। यह सफलता कार्यकर्ताओं की सफलता है। अब क्षेत्र का विकास कराने में वह अपनी ताकत झोंकने का काम करेंगे और जितना हो सकेगा नव निर्वाचित चेयरमैन को समर्थन सहयोग दिया जायेगा। भास्कर दत्त द्विवेदी का कहना है कि जब से पार्टी ने मुझे प्रभार सौंपा था तब से ही मैं पूरे क्षेत्र में अपनी टीम के साथ सक्रिय हो गया था। घर-घर जाकर लोगों से वोट भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में करने की अपील करता रहा। जिसके फलस्वरूप ही खिमसेपुर नगर पालिका भाजपा प्रत्याशी पुष्पराज सिंह को विजय प्राप्त हुई। इसी प्रकार आगे जब भी मुझे पार्टी के द्वारा जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी मैं उसको बखूबी से निभाने के लिए तत्पर रहूंगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सर्व समाज की पार्टी है। जो सबका साथ सबका विकास के मुद्दे पर कार्य करती है।