कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कायमगंज अस्पताल में बाइक व साईकिल चोरी की घटनाओं से लोग परेशान थे। आज एक चोर को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आये दिन साइकिल व बाइक चोरी की घटनायें घट रही थीं। जिससे अस्पताल के गार्ड आदि काफी परेशान थे। गुरुवार को अस्पताल के गार्ड राजेंद्र और स्थानीय लोगों ने एक युवक को साइकिल चोरी करते पकड़ लिया और उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। युवक ने पूछने पर अपना नाम हासिम पुत्र साबिर निवासी कुबेरपुर बताया। अस्पताल के गार्ड राजेन्द्र ने बताया कि वह ड्यूटी पर था, तभी एक व्यक्ति कैम्पस में खड़ी साईकिल का ताला खोलकर साईकिल लेकर भागने लगा। इसके बाद उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। वह नशे की हालत में था। लोगों ने पिटाई की और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।