एएनए पॉजिटिव फाईब्रोसिस मरीज की प्रेगनेन्सी का सफल आपरेशन
-डा0 अनीता रंजन के निर्देशन में डा0 रोहित तिवारी की टीम ने किया उपचार
-बरेली व दिल्ली से निराशा हाथ लगने के बाद मेडिकल कालेज में कराया था भर्ती
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मेजर एस0डी0 सिंह पी0जी0 आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल के चिकित्सकों की टीम ने संस्थान की डायरेक्टर डा0 अनीता रंजन व संस्था के चेयरमैन डा0 जितेन्द्र यादव के निर्देशन में फाईब्रोसिस के हाईरिस्क डिलवरी केस का सफल आपरेशन करके बड़ी उपलब्धि हासिल की। जच्चा-बच्चा को सकुशल परिजनों के साथ उसके घर के लिए रवाना कर दिया गया।
विगत १५ जनवरी को गंभीर अवस्था में राजकुमारी पत्नी अजय कुमार निवासी सदर बाजार बरेली ने मेडिकल कालेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीडि़ता के पति अजय कुमार ने बताया कि बरेली में बड़े अस्पताल में इलाज करवाया। वहां से आराम न मिलने पर मेदांता दिल्ली ले गया, लेकिन वहां भी कोई खास लाभ हासिल नहीं हुआ। इसके बाद मरीज को मेजर एस0डी0 सिंह पी0जी0 आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल में अपने किसी स्वजन की सलाह पर गंभीर अवस्था में पत्नी को भर्ती कराया। जहां चिकित्सक डा0 रोहित तिवारी व उनकी टीम ने डा0 अनीता रंजन के मार्ग दर्शन में एएनए पॉजिटिव होने के बावजूद भी हाईरिस्क प्रेगनेन्सी का सफल आपरेशन करके जच्चा और बच्चा दोनों की जान बचा ली। इसके लिए अस्पताल के चेयरमैन व डायरेक्टर, चिकित्सक धन्यवाद के पात्र है। अजय ने बताया कि उसकी पत्नी व शिशु स्वस्थ्य है और अस्पताल से छुट्टी भी कर दी गई है और वह खुशी-खुशी अपने घर के लिए रवाना हो गया।