अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के कस्बा राजपुर स्थित हीरो मोटरसाइकिल एजेंसी के निकट कुत्ते और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार राकेश पुत्र नत्थू गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है की घायल युवक गूजरपुर पमारान से साप्ताहिक बाजार कर बाइक से अपने घर गलारपुर जा रहे थे। इस दौरान सडक़ पर अचानक कुत्ता आ जाने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर कुत्ते से टकरा गई। वहीं कुत्ते की मौके पर मौत हो गई तथा बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया। ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुट गई। आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मौके पहुंची थाना अध्यक्ष में मीनेश पचौरी ने घायल युवक को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भेजा। डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए युवक को जिला अस्पताल राम मनोहर लोहिया रेफर कर दिया। वहीं युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।