फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नशे में धुत बाइक सवार युवक एसडीएम सदर की गाड़ी से टकरा गया। जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी। मौका पाकर बाइक चालक फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली फतेहगढ़ के क्षेत्र कर्नलगंज चौकी के ठीक सामने देशी मदिरा व बियर का ठेका है। देर शाम इसका शौक करने वालों की बड़ी तादात में भीड़ लग जाती है। इस दौरान एसडीएम सदर की गाड़ी निकल रही थी, तभी ठेके की ओर से आ रहे बाइक सवार तीन युवक एसडीएम की गाड़ी से टकरा गये। जिस समय यह घटना घटित हुई उस समय चौकी पर होमगार्ड मौजूद थे, लेकिन उन लोगों ने इस घटना पर ध्यान नहीं दिया। बाइक संख्या यूपी ७६एक्स/६४१४ पर सवार तीनों युवक मौका पाकर भाग गये। एसडीएम के चालक ने बताया कि गाड़ी का वोनट क्षतिग्रस्त हो गया है।