मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। जानकारी के अनुसार कस्बे के शिवा जी नगर निवासी संतोष शर्मा उर्फ (संत्तू) पुत्र रामजी लाल 45 वर्ष की मोटर मिस्त्री की दुकान मोहम्मदाबाद में है शनिवार को सुबह अपनी पत्नी उर्मिलादेवी के साथ सकवाईं में खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने गए वापस आते समय बेवर की तरफ से आ रही गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे संतोष व पत्नी उर्मिला गंभीर रूप घायल हो गए सूचना पर पुलिस घायलों को सीएससी मोहम्मदाबाद ले गई जहा डॉक्टर सनी मिश्रा ने दोनो को मृत घोषित कर दिया।

संतोष शर्मा दो भाई थे बड़े भाई गुड्डू शर्मा भी बिजली का काम करते है। बड़े बेटे शिवा शर्मा ने तहरीर दी शिवा 22 वर्ष और दूसरा बेटा सूरज 16 वर्ष का बेटी शीतल की 24 फरबरी को शादी फिरोजाबाद की थी। कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार चौबे पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। एसआई संजय मौर्या ने उर्मिला एसआई मिथलेश कुमार ने संतोष कुमार का पंचनामा भरकर कर शव को पीएम हाउस भेजा पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया ।
