उन्नाव,समृद्धि न्यूज। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के अजगैन-हसनगंज मार्ग पर ग्राम फरहदपुर स्थित पुलिया के पास डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद डंपर बाइक सवार को रौंदता हुआ निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अजगैन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चमरौली निवासी अभिषेक त्रिवेदी 22 वर्ष पुत्र प्रताप नारायण त्रिवेदी, जो मोहान किसी कार्य के लिए बाइक से गया था । जिसके बाद वापस घर आ रहा था अभी वह फरहदपुर के पास पहुंचा था तभी तेज रफ्तार डम्फर ने टक्कर मारते हुए रौद दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी ।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दुर्घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और डंपर चालक की तलाश की जा रही है।