भाई-बहन की फीस जमा कर स्कूल से घर जाते समय घटी घटना
मेरापुर, समृद्धि न्यूज। भाई-बहन की फीस जमा कर स्कूल से घर जाते समय बाइक सवार युवक को अज्ञात पिकअप चालक ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसका साथी गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया व मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के गांव हरसिंगपुर गोवा निवासी ऋषभ यादव पुत्र सर्वेश सिंह अपने गांव के ही दोस्त विनय जाटव पुत्र कृपाल सिंह जाटव के साथ बाइक से भाई शीतेन्द्र व बहन आयुषी के स्कूल मैनपुरी स्टेट आदर्श राष्ट्रीय आवासीय इंटर कॉलेज फीस जमा करने गया था। रात्रि 11 बजे घर वापस लौटते समय रास्ते में मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव हमीरखेड़ा के सामने मोहम्मदाबाद की तरफ से आ रही पिकअप चालक ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। जिससे ऋषभ यादव की मौके पर ही मौत हो गई और साथी विनय जाटव गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर स्थानीय लोग पहुंच गये और सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर संकिसा चौकी प्रभारी अच्छेलाल पाल पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया तथा घायल के फोन द्वारा परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मटमार्टम के लिए भेजा। सूचना पर मां द्रोपा देवी, भाई शीतेन्द्र, सुरजीत, बहन अंजलि, आरजू, आयुषी आदि परिजन पहुंच गये जिनका रो-रोकर बुरा हाल था।