Headlines

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, साथी घायल

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बाइक द्वारा बाजार कर घर वापस जा रहे दो दोस्तों को ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी। जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा गम्भीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव हरदुआ निवासी सचिन पुत्र सुखवीर सिंह तथा ग्राम दुनाया निवासी लकी पुत्र अतुल सिंह दोनों आपस में दोस्त हैं। जो कि मंगलवार शाम लगभग 6:30 बजे अपनी बाइक से नवाबगंज से बाजार कर वापस जा रहे थे। जैसे ही वह बबना रोड के मोड़ पर पहुंचे, वैसे ही अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ग्राम हरदुआ निवासी 25 वर्षीय सचिन पुत्र सुखवीर सिंह की मौके पर मौत हो गई और ग्राम दुनाया निवासी लकी पुत्र अतुल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी सूचना वहां मौजूद दुकानदारों ने थाना पुलिस को दी। कस्बा इंचार्ज दरोगा गिरीश चंद्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत को देखते हुए उन्होंने थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष ने सभी को सीएचसी नवाबगंज भिजवाया। जहां डाक्टर ने सचिन पुत्र सुखवीर को मृत घोषित कर दिया तथा अतुल कुमार के पुत्र लकी को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। खबर लिखे जाने तक अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *