चालक टै्रक्टर छोडक़र फरार, पुलिस ने पहुंचकर की जांच….
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। ढाई घाट में लगे मेला देखने जा रहे युवक की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, तभी सामने से आ रहे टै्रक्टर से युवक कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई और उसका साथी गंभीर रुप से घायल हो गया। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। पुलिस ने टै्रक्टर को अपने कब्जे में ले लिया। चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार जनपद हरदोई थाना शाहाबाद के ग्राम करीमनगर निवासी २३ वर्षीय राजपाल पुत्र रमेश चंद्र अपने साथी रिश्तेदार रजत निवासी करीमनगर कोतवाली शाहाबाद के साथ अपने फूफा चेतराम के गांव पुनिया थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहांपुर आया था। रजत के कहने पर शमशाबाद स्थित ढाई घाट में लगे मेला देखने बाइक से जा रहे थे, तभी गुटैटी दक्षिण गांव से कुछ आगे बालू तौल केंद्र के पास बाइक फिसल गई। शमशाबाद की ओर से आ रहे तेज रफ्तार टै्रक्टर के नीचे आ गया। टै्रक्टर का पहिया बाइक सवार राजपाल के सिर से निकल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथी रजत घायल हो गया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को घटनास्थल पर ही छोडक़र फरार हो गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने टै्रक्टर को कब्जे में ले लिया। जानकारी होने पर मृतक की मां रामवती, पत्नी रिंकी, पुत्री रोशनी आदि परिजन मौके पर पहुंच गये और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।