Headlines

कार की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। फर्रुखाबाद से बाइक से सामान लेकर आ रहे 25 वर्षीय युवक के पुलिस लोगों लगी कार ने टक्कर मार दी। जिससे युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया। उसे लोहिया अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बलीपुर निवासी आवेश कुमार अपनी बाइक से फर्रुखाबाद से सामान लेकर आ रहे थे, तभी नवाबगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर गांव सिरमौर बांगर पुलिया से 100 मीटर आगे नवाबगंज की तरफ से जा रही थार कार में पुलिस का लोगो लगा थाष। जिससे बाइक तथा कार की टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक चालक भी काफी स्पीड में था। वहीं कार चालक भी स्पीड से चला था, जिससे टक्कर हो गयी। जिसमें गांव बलीपुर निवासी आवेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन लेकिन कार सवार लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को फोन कर बुलाया और घायल को सीएचसी अस्पताल नवाबगंज भिजवाया। कार सवार लोगों ने ही थाना पुलिस को सूचना दी। जिस पर पहुंची थाना पुलिस ने मामले को समझा और घायल को अस्पताल पहुंचाया। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार में जनपद के ही एक पूर्व थाना अध्यक्ष अपनी पत्नी व बच्चों के साथ कहीं से आए थे। जिनसे उनकी टक्कर हो गई, लेकिन कार सवार लोगों ने घायल का पूरा इलाज कराने का जिम्मा लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *