कायमगंज, समृद्धि न्यूज। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये। उन्हें सीएचसी ले जाया गया। जहां हालत गम्भीर होने पर डॉ0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां एक को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ज्योनी निवासी रवि पुत्र राम नन्दन अपने साथी उपदेश पुत्र गेंदालाल निवासी फरसोली अलीगंज जनपद एटा तथा मंगल निवासी जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर को साथ लेकर अपने बहनोई नरेश निवासी मुड़ौल की बाइक लेकर बरझाला बेेकरी पर जा रहे थे। जैसे ही वह कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग (ग्राम बरझाला) पर स्थित सुबोध नर्सरी थाना कायमगंज के निकट पहुँचे, तभी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार तीनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने तीनों घायलों को कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर अमरेश कुमार ने तीनों की हालत गम्भीर होने पर लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लोहिया अस्पताल में डाक्टर ने मंगल को मृत घोषित कर दिया। इससे पूर्व घटना की सूचना पाते ही क्षेत्राधिकारी सतेन्द्र कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम अवतार, कस्बा चौकी इन्चार्ज विद्या सागर तिवारी ने सीएचसी में पहुँचकर घायलों के हालचाल लिये और तीनों को लोहिया अस्पताल भिजवाया।