आवारा खूंखार अन्ना साड़ के हमले में बाइक सवार की दर्दनाक मौत,साथी घायल,

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कुइया संत निवासी राजेश कुमार शर्मा पुत्र स्वर्गीय सुखदेव शर्मा उम्र लगभग 55 वर्ष की उस वक्त एक खूखार अन्ना सांड से टकराकर हालत गंभीर हो गई जब बो साथी के साथ मोटरसाइकिल द्वारा फर्रुखाबाद जा रहे थे बताया गया है बाइक सवार राजेश कुमार शर्मा अपने मित्र भगवत दयाल निवासी रजलामई के साथ आवश्यक कार्य से बाइक द्वारा फर्रुखाबाद जा रहे थे कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर हथियापुर बाईपास के निकट सामने से आ रहे वाहन को बचाने के लिए बाइक सबार द्वारा बाईक को एक तरफ खड़ा कर उसके निकलने का इंतज़ार कर रहे थे उसी दौरान खेतों की ओर से अचानक एक खूखार आवारा सांड दौड़ता हुआ आ धमका और जोरदार टक्कर मारकर भाग गया इस दुर्घटना में बाइक सवार राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि साथी भगवत दयाल भी घायल हो गया दुर्घटना की सूचना पर तमाम लोगो की भीड़ एकत्रित हो गयी भीड़ में कुछ लोगो ने दुर्घटना की जानकारी परिजनों को दी,
सूचना के बाद घर परिबार में कोहराम मच गया मौके पर पहुंचे परिजनों ने बाइक सबार का स्थानीय अस्पताल में उपचार कराया,
रात्रि के दौरान अचानक हालत बिगड़ गई जो लगातार बिगड़ती चली गई बिगड़ती हालत देखकर घर में कोहराम मच गया आनन-फानन में एक बाहन के जरिये उन्हें फर्रुखाबाद ले जाया जा जाया जा रहा था रास्ते में मौत हो गई,
बताया गया है परिजनों ने फर्रुखाबाद के निजी नर्सिंग होम में चिकित्सक को दिखाया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया मौत की सूचना मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया मृतक की पत्नी बिदुषी तथा पुत्र अनमोल है जो गुजरात मे है मृतक की पत्नी विदुषी म्रतक के शब पर बुरी तरह बिलख रही थी तथा पुत्र अनमोल के आने आने का इंतजार किया जा रहा था मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था इस घटना से मुहल्ले में मायूसियों का आलम देखा गया

मृतक का फाइल फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *