कम्पिल, समृद्धि न्यूज। स्कूल में खाना बनाने जा रही रसोईया से दो बाइक सवारों लिफ्ट देने के बहाने सोने चांदी के जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गए। पीडि़त महिला ने थाने पहुंचकर घटना के संदर्भ में रिपोर्ट लिखने के लिए अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ तहरीर दी।
जानकारी के अनुसार थाना कम्पिल के ग्राम नुनेरा निवासी तारावती पत्नी स्वर्गीय रामविलास राठौर जो कि राइपुर चिनघटपुर प्राइमरी पाठशाला में रसोईया के पद पर कार्य करती है। गुरुवार को वह अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकली और सडक़ पर टेंपो का इंतजार कर रही थी, तभी एक बाइक पर दो अज्ञात व्यक्ति आये और कहने लगे कि अम्मा हम राइपुर जा रहे हैं चलो तुम्हें छोड़ देंगे। उनके कहने पर मैं मोटरसाइकिल बैठ गई। कुछ दूरी पर जाकर उन्होंने बाइक रोक कर इधर-उधर की बातें करने लगे और मेरे कानों से कुंडल व पैरों की पायल तथा 1 हजार रुपये की नगदी थैले में रखवा ली और फिर कुछ दूर चले और मुझे उतार दिया और अपना झोला मुझे पकड़वाकर बोले कि अम्मा मैं अभी आता हूं और लेकर फरार हो गये।