बाइक सवार बदमाशों ने साले-बहनोई को मारपीट कर लूटा

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बीती रात बारात में फोटोग्राफी करने जा रहे साले बहनोई को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट कर कैमरा व नगदी लूट ली। मारपीट के दौरान साले-बहनोई घायल हो गये। घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार जनपद एटा के थाना अलीगंज कस्बा अलीगंज पड़ाव निवासी विक्रम सिंह पुत्र बलवीर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि वह फोटोग्राफर है और बीती शाम 10:30 बजे अपनी ससुराल फर्रुखाबाद निवासी साले कृपाल पुत्र भगवानदास के साथ बाइक से कायमगंज स्थित एक बारात में फोटोग्राफी करने के लिए जा रहा था, तभी नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बेग बघार नाले पर अज्ञात अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने रोक लिया और मारपीट कर दो कैमरा, एक चैन सोने की, दो मोबाइल व नगदी लूटकर फरार हो गये।
पीडि़तों ने बताया कि बाइक की नम्बर प्लेट ढकी हुई थी। पुलिस ने पीडि़त को जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया। घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामंीणों का कहना है कि बदमाशों को पुलिस का कतई खौफ नहीं रह गया है। जिससे वह देर शाम को भी लूट की घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं। ग्रामीणों में पुलिस के प्रति रोष देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *