मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची डायल ११२ पुलिस ने उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नदौरा निवासी २१ वर्षीय सचिन यादव पुत्र सुनील यादव रविवार सुबह खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने जा रहा था। रास्ते में एक ढाबे के पास इटावा-बरेली हाइवे पर फर्रुखाबाद की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे सचिन यादव गंभीर रुप से घायल हो गया। मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गयी। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। डा0 सनी मिश्रा ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल सचिन को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजन घायल को लोहिया लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उपचार शुरु कर दिया। इस दौरान पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। एसआई सुरेश सिंह चाहर ने बताया कि ट्रक चालक मौके से भाग गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।