कमालगंज, समृद्धि न्यूज। वैसे तो कस्बे में रेलवे तिराहे, चौराहे सहित कई स्थानों पर कैमरे लगे है, परंतु सालों से स्टेशन के बाहर कैमरे खराब होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे कमालगंज थाना क्षेत्र के मोहनपुर दिनारपुर निवासी धीरेंद्र सिंह पुत्र श्रीमेध सिंह अपनी बहन को छोडऩे बाइक से कमालगंज रेलवे स्टेशन आया था। स्टेशन के बाहर युवक बाइक खड़ी कर टिकट लेने चला गया। बीस मिनट बाद जब वह स्टेशन से बाहर आकर देखा तो बाइक गायब थी। रेलवे की जमीन पर कब्जा किए हुए ठेली वालों व आसपास के दुकानदारों से जब पूछा, तो किसी को कुछ नहीं पता था। पीडि़त ने कमालगंज थाने में पुलिस से गुहार लगाई, तो थाना पुलिस ने मामले को रेलवे पुलिस के पास स्थानांतरित कर दिया। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है की आखिर क्यों इतने दिनों से लाखों की लागत से लगे कैमरे खराब पड़े हैं। आखिर क्यों रेलवे प्रशासन की जमीन पर इतना कब्जा है। इससे पूर्व भी स्टेशन परिसर से कई मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी हैं, पर अभी तक किसी के कानों पर जूं तक नही रेंगी।