फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। किसी कार्य से कचहरी गये व्यक्ति की बाइक कलेक्टे्रट परिसर से चोरी हो गयी। जिसके संदर्भ में पीडि़त ने फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
दी गई तहरीर में पीडि़त रमेश चन्द्र पुत्र स्व0 सियाराम पाल निवासी जय नारायन वर्मा रोड हाथीखाना ने दर्शाया कि वह सोमवार को निजी कार्य से कचहरी गया था। अपनी बाइक पैशनप्रो संख्या यूपी76j5510 को जिलाधिकारी कार्यालय के पास खड़ा कर दिया और अधिवक्ता से मिलने चला गया। जब वापस लौटकर आया तो बाइक वहां से गायब थी। बाइक से संबंधित प्रपत्र बाइक में ही रखे हुए थे। पीडि़त ने रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
डीएम कार्यालय के बाहर से बाइक चोरी, तहरीर दी
