फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शनिवार को भाजपा के गांव एवं वार्ड चलों अभियान के अंतर्गत जिला संगठन प्रभारी शिव महेश दुबे एवं जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने सदर विधानसभा के नगर क्षेत्र में वार्ड संख्या 42 बलराम नगर के दिल्ली ख्याली शक्ति केंद्र प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी वाले पत्रक घर-घर वितरित किए और बैठक कर उन्होंने सभी बूथ अध्यक्षों को जनसंपर्क अभियान में जुटने के निर्देश दिए। नगर पश्चिम मंडल के मोहल्ला दिल्ली ख्याली में बूथ अध्यक्ष अजय बाजपेई की आवास पर आयोजित बैठक में जिला संगठन प्रभारी शिव महेश दुबे ने कहा भाजपा सरकार ने हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में जनकल्याण के अनेकों कार्य हुए प्रधानमंत्री सडक़ व आवास योजना, चतुर्भुज योजना जैसी लोकप्रिय योजनाएं चलाई गई। जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने कहा देश जागरूक होगा, तभी विकसित होगा, भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी के बैंक खाते तक पहुंचता है। कोई भी बिजोलिया किसी भी गरीब का पैसा डकार नहीं सकता है। संगठन के कार्यकर्ताओं का कार्य है कि वह सरकार और संगठन के विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करें हम एक राष्ट्रवादी विचारधारा वाले दल हैं। इस दौरान भास्कर दत्त द्विवेदी, धर्मेंद्र राजपूत, अभिषेक बाथम, बबीता पाठक, अजीत पांडे, प्रबल त्रिपाठी, विकास पांडे, रामकिशन दीक्षित, अजय बाजपेई, प्रमोद मिश्रा, उधन राजपूत, बिल्लू सक्सेना, सर्वेश मिश्रा, मोहित दीक्षित, सूरज भारद्वाज, अमित पांडे, शिवांग रस्तोगी आदि मौजूद रहे।
भाजपा ने जन कल्याणकारी योजनाओं के घर-घर बांटे पत्रक
