भाजपा सरकार में है अपराधियों का बोलबाला-अवधेश

अमिताभ श्रीवास्तव।

समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। बीती रात अपराधियों द्वारा वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत टोनिया निवासी विशाल यादव नामक युवक प्रतापगढ़ तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दिए जाने की सूचना मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री/विधायक और लोक सभा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने पीड़ित परिवार से मिलकर उनको न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है और कहा कि इस संकट की घड़ी में पूरा समाजवादी पार्टी उनके साथ है।श्री प्रसाद ने पीड़ित परिवार से मिलकर उनको ढांढस बँधाया और कहा कि भाजपा सरकार में पूरी तरीके से जंगलराज कायम है और अपराधियों का बोल बाला है।उनको शासन और प्रशासन का जरा भी भय नहीं है।पीड़ित परिवार से मिलने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन,सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव,पूर्व विधायक सपा प्रदेश महासचिव जयशंकर पाण्डेय,प्रदेश सचिव छेदी सिंह, प्रदेश सचिव छोटेलाल यादव, उपाध्यक्ष एजाज अहमद,ओपी पासवान,पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अचल यादव,कमलेश सोलंकी, जगन्नाथ यादव,चौधरी बलराम यादव,सूर्यभान यादव,अरूण यादव,विपिन यादव, रमापति यादव, अशोक वर्मा,अखिलेश पाण्डेय आदि लोगों ने मिलकर गहरा दुःख व्यक्त किया और शासन प्रशासन से दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर सजा दिए जाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *