सपाइयों ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदेश व्यापारी धरना प्रदर्शन
सभी ने एक स्वर से बैलेट पेपर से चुनाव कराने की कही बात
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन में फतेहगढ़ स्थित जिला मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा धरना दिया गया। धरने के मुख्य बिंदु केंद्र सरकार द्वारा 142 विपक्ष के सांसदों को अलोकतांत्रिक ढंग से निष्कासित करना एवं भाजपा सरकार की विपक्ष के प्रति मनमानी और भाजपा को शासन से हटाना रहा। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष को कुचलनेे का काम कर रही है व उनकी आवाज को दबाना चाहती है और कहा कि जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ईवीएम का दुरुपयोग कर राज्यों में सरकार बना रही है चुनाव आयोग को संज्ञान लेकर तत्काल बैलेट पेपर से चुनाव कराने चाहिए।
पूर्व जिला अध्यक्ष नदीम अहमद फारूकी ने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी से डरने वालों में से नहीं है पहले भी समाजवादियों ने जेलें भारी हैं अब भी हम जेलें भरने के लिए तैयार हंै यह तो सिर्फ आगाज है आगे समाजवादियों को बहुत संघर्ष करना है। पूर्व मंत्री सर्वेश अंबेडकर ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जो पीडीए का नारा दिया है सही मायने में जनता उनके साथ है। पिछला दलित और अल्पसंख्यक इस सरकार में अत्यंत पीडि़त है।

महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्र ने कहा की ईवीएम को तत्काल बैन करना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व महासचिव मनदीप यादव, जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव, जहान सिंह लोधी, जिला प्रवक्ता विवेक यादव, रामानंद प्रजापति, सुलक्षणा सिंह, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के0के0 यादव आदि ने विचार व्यक्त किए।धरना प्रदर्शन के दौरान इंडिया गठबंधन के कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष, सीपीआई के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर जिला महासचिव इलियास मंसूरी, महानगर महासचिव रजत महेश्वरी, नीलम चौहान, शशांक सक्सेना, जितेंद्र यादव सिरौली, डॉक्टर मनोज यादव, विधानसभा अध्यक्ष चंद्रेश राजपूत, विधानसभा अध्यक्ष भोजपुर नरेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे। एसडीएम सदर ने दोपहर 1.30 बजे आकर जिला अध्यक्ष से ज्ञापन लिया। कार्यक्रम का संचालन मुन्ना यादव एडवोकेट ने किया।