Headlines

रांची: दिनदहाड़े BJP नेता अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या

झारखंड की राजधानी रांची में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. एक तरफ झारखंड विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही चल रही है तो दूसरी तरफ रांची के कांके चौक के पास दिनदहाड़े झारखंड बीजेपी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य और जिला परिषद के पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल महतो उर्फ अनिल टाइगर की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की इस वारदात से राजधानी में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और अनिल टाइगर को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अनिल टाइगर की हत्या से झारखंड बीजेपी में आक्रोश है.

बता दें कि बुधवार को रांची के जेएसी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में विधानसभा अध्यक्ष एकादश और मुख्यमंत्री एकादश के बीच मैत्री क्रिकेट का आयोजन किया गया था. झारखंड के सभी माननीय क्रिकेट खेलने में व्यस्त थे. वहीं दूसरी तरफ कांके थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कांके चौक के पास बाइक सवार बदमाशों ने बीजेपी के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अनिल महतो उर्फ अनिल टाइगर को गोली मार दी. आनन-फानन में गंभीर हालत में अनिल टाइगर को इलाज के लिए रिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

अनिल टाइगर के सिर में मारी गई गोली

बदमाशों ने बीजेपी नेता अनिल टाइगर के सिर के पीछे गोली मारी गई थी. जिस वक्त गोलीबारी की यह घटना हुई, उसी वक्त डीजीपी अनुराग गुप्ता पुलिस मुख्यालय में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक कर रहे थे. बदमाशों ने बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या कर झारखंड पुलिस को खुली चुनौती देते हुए सुरक्षा-व्यवस्था को ठेंगा दिखा दिया.

पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने दावा किया है कि त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या की घटना में ​शामिल एक अपराधी को पकड़ लिया है। आरोपी को पिठौरिया से गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर अनिल टाइगर की हत्या की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *