मौके पर मौजूद नहीं थी पुलिस
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। अपराधियों को अब कानून व्यवस्था का कोई डर दिखाई नहीं दे रहा है, जिसके चलते अब भाजपा के ही कार्यकर्ता पिटते नजर आ रहे हैं। हालांकि पुलिस के द्वारा खानापूर्ति के नाम पर कार्रवाई भी की जा रही है, लेकिन दबंगों के हौसले बढ़ते नजऱ आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि सीमा विवाद के दौरान भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश राजपूत को दबंग ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया। मौके पर मौजूद भीड़ तमाशा देखती नजर आई। तहसील अमृतपुर के राजस्व गांव चाचूपुर जटपुरा व कटरी नीवलपुर की सीमा और तीसराम की मड़ैया के क्षेत्र की पैमाइश सदर व तहसील अमृतपुर चकबंदी कर्मचारियों अधिकारियों के द्वारा मिलकर की जा रही थी। मौके पर भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश राजपूत भी मौजूद थे। जो अपने गांव की सीमा की पैमाइश को देख रहे थे। इस दौरान गुस्साए नीवलपुर टाटिया निवासी गुड्डू उर्फ अशोक पुत्र सुभाष चंद्र, रामकिशोर पुत्र राम सिंह, मुन्ना पुत्र मि_ू लाल, पवन पुत्र मुन्नीलाल, धर्मसिंह पुत्र कामता प्रसाद, रवि पुत्र गिरीश निवासी कटरी नीवलपुर टाटिया थाना मऊदरवाजा ने 15-20 अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ एक राय होकर भाजपा नेता को गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। तो इस बात का भाजपा ने विरोध किया तो गुस्साए दबंगों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर दी और बुरी तरह से मारा पीटा।
मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों के द्वारा पूर्व जिला पंचायत सदस्य को बचा लिया गया। मौके पर दहशत का माहौल बन गया। अमृतपुर क्षेत्र में स्थित गंगा की सैकड़ो बीघा सरकारी जमीन पर दबंग माफियाओं के द्वारा जबरिया गेहूं की फ़सल बो कर तैयार की गई है। जिसकी पैमाइश के लिए राजस्व विभाग की टीम के साथ चकबंदी विभाग पैमाइश कर रहा है। उसी से बौखलाए भू-माफिया आए दिन कोई ना कोई घटना कर देते हैं। हालांकि जब सीमा विवाद व फसल की पैमाइश हो रही थी तो मौके पर पुलिस बल मौजूद नहीं था। हालांकि पुलिस के द्वारा भाजपा नेता की तहरीर के आधार पर राजेपुर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी ने बताया कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
पैमाइश के दौरान भाजपा नेता को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
