यूपी में बीजेपी काट सकती है 18 सांसदों की टिकट, कईयों के क्षेत्र का होगा फेरबदल

राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद प्रत्याशियों की पहली सूची आने की संभावना
70 पार उम्र के सांसदों की भी टिकट कटने की संभावना
कई नये चेहरे आयेंगे सामने, तो कई जगह टिकट को लेकर घमासान की संभावना
एक पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र की भी टिकट कटने की संभावना
समृद्धि न्यूज।
इस बार के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी किसी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना चाहती है। जिसके चलते 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में 18 मौजूदा सांसदों के टिकट कटने की प्रबल संभावना है। वहीं कुछ सांसदों के क्षेत्र में फेरबदल भी किया जा सकता है।

सबसे बड़े राज्य की 80 सीटों पर भाजपा इस बार पूरी तरह काबिज होने का मन बना रही है। जिसको लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व टिकट वितरण से पहले कई चक्र की समीक्षा कर चुका है। इस बार 70 वर्ष की आयु से अधिक सांसदों के भी टिकट काटने पर विचार चल रहा है। सूत्रों की माने फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी व संतोष गंगवार की लगातार जीत को लेकर इन दो नेताओं की उम्र को ध्यान में न रखने की भी संभावना जतायी जा रही है।

ऐसे कई कद्दावर सांसद व मंत्री है, जिन्हे इस बार चुनाव लड़ाया जाये या नहीं इस पर भी विचार चल रहा है। ऐसी कई लोकसभा है जहां लोगों ने प्रत्याशी को नहीं मोदी के नाम पर वोट दिया। वहां पर भी नया चेहरा भाजपा ला सकती है। सूत्रों की माने भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन 17 और 18 को होने जा रहा है। फरवरी माह के अंतिम दौर में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी की पहली सूची जारी कर सकती है। जिन सांसदों की जमीनी पकड़ नहीं है उन्हे टिकट कटने का डर सताने लगा है। किनका टिकट कटेगा, किनके क्षेत्र में फेरबदल होगा और किन नये चेहरों को भाजपा मैदान में उतारेगी। बहुत जल्द स्थिति साफ हो जायेगी। फिलहाल पार्टी के किसी भी प्रवक्ता की ओर से इस प्रकार की अभी तक जानकारी नहीं दी गई, लेकिन अंदरखाने की खबर पक्की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *