कमालगंज, समृद्धि न्यूज। भाजपाइयों ने राहुल गांधी का पुतला फूंककर विरोध जताया। साथ ही सांसद के साथ घटी घटना को गलत बताया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को संसद में घुसने को लेकर भाजपाइयों व कांग्रेसियों में धक्का मुक्की हो गयी थी। जिसमें भाजपा से फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत गिरकर घायल हो गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जैसे ही यह खबर कार्यकर्ताओं को पता लगी, तो उनमें रोष व्याप्त हो गया। कमालगंज में सांसद के समर्थकों ने राहुल गांधी का पुतला जलाकर विरोध जताया। इस मौके पर प्रसनजीत कटियार, कन्हैया ठाकुर, शैलेंद्र, नरेंद्र, विमलेश, सर्वेश, शिवम, चंदन, आशीष अमित, जितेंद्र, रोहित, सुमित देव, चंदन आदि मौजूद रहे।