उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बड़ा मामला सामने आया है। यहां मंगलवार को डीएम ऑफिस के बाहर सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर अचानक बेहोश हो गए। तबीयत बिगड़ने के बाद समर्थक उनको लेकर अस्पताल पहुंचे। इससे पहले गुर्जर ने रामजीलाल सुमन का पुतला भी दहन किया। प्रदर्शन के दौरान अचानक विधायक गश खाकर गिर पड़े और बेहोश हो गए। घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद से एक बड़ा मामला सामने आया है। गाजियाबाद में भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर बेहोश हो गए हैं। समर्थकों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया है। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गाजियाबाद डीएम कार्यालय के बाहर सपा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला दहन किया। गौरतलब है कि इन सांसद ने राणा सांगा को लेकर टिप्पणी की थी। इसी विरोध प्रदर्शन के दौरान अचानक विधायक नंद किशोर की तबीयत बिगड़ी और वह बेहोश होकर गिर गए। इसका वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो
सुमन ने राणा सांगा पर की थी टिप्पणी
वीडियो में विधायक को गाड़ी में बैठाते और नारेबाजी करते कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं। एक अन्य वीडियो में दिख रहा है कि विधायक को अस्पताल ले जाया जा रहा है और वे स्ट्रेचर पर लेटे नजर आ रहे हैं। बता दें कि समाजवादी पार्टी (SP) के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने मेवाड़ के शासक राणा सांगा को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद से वे लगातार दूसरे दलों के नेताओं के निशाने पर हैं। 21 मार्च को रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा को ‘गद्दार’ कहा था। इसके बाद रामजीलाल सुमन के खिलाफ राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत कई नेताओं और संगठनों ने निशाना साधा था।