मुख्यमंत्री को गुमराह कर सरकारी खजाने को लूट रहे अधिकारी: बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर

उत्तर प्रदेश की लोनी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शुक्रवार को अपने ही सरकार में अधिकारियों पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुमराह कर सरकारी खजाने को लूट रहे हैं. मुख्य सचिव ने तंत्र-मंत्र कर सीएम योगी का दिमाग बांध दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने अयोध्या में जमीनें लूटी हैं.

बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुमराह कर सरकारी खजाने को लूट रहे हैं. मुख्य सचिव ने तंत्र-मंत्र कर महाराज जी (योगी आदित्यनाथ) का दिमाग बांध दिया है. मुख्य सचिव दुनिया के सबसे भ्रष्ट अधिकारी हैं.’ गुर्जर ने कल बिना अनुमति के कलश यात्रा निकाली, जिसे पुलिस ने रोक दिया था.

‘पुलिस फर्जी मुठभेड़ों में लोगों की कर रही हत्या’

वहीं, बीजेपी विधायक फटे कुर्ते में संवाददाताओं के सामने आए और आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उनके कपड़े फाड़े हैं. उन्होंने अपनी ही पार्टी की सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर गोहत्याएं हो रही हैं. पुलिस फर्जी मुठभेड़ों में लोगों की हत्या कर रही है. साथ ही बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने अयोध्या में जमीन लूटी हैं.उन्होंने कहा कि बीते दिन लोनी की महिलाएं ‘राम कलश यात्रा’ निकाल रही थीं लेकिन पुलिस ने यात्रा को रोकने की कोशिश की, जिससे हालात बिगड़ गए. अपर पुलिस आयुक्त अजय कुमार सिंह ने बताया कि विधायक और उनके समर्थक बिना किसी अनुमति के यात्रा निकालने की कोशिश कर रहे थे. वहीं, बीजेपी नेता ने कहा कि लोनी के उपजिलाधिकारी की अनुमति के लिए आवेदन दिया गया था.

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार शाम को भाजपा विधायक गुर्जर के बयानों पर कटाक्ष करते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला। अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर भाजपा विधायक के दावों के बारे में एक अखबर की खबर साझा करते हुए कहा, “भाजपा के राज में भाजपाई ही खोल रहे राज। कैसे हर तरफ फैला है अन्याय और भ्रष्टाचार। अब क्या इनकी रिपोर्ट भी बदलवाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *