भाजपा प्रदेश महामंत्री का हुआ जोरदार स्वागत

कार्यकर्ताओं ने जयश्री राम, मोदी-योगी जिंदाबाद के लगाए नारे
अपने दो दिवसीय दौरे पर जनपद पहुंचे प्रदेश महामंत्री
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता का कमालगंज की सीमा पर जोरदार स्वागत किया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शीलचंद्र राजपूत अपने सैकड़ों जन समर्थकों के साथ खुदागंज के पुल पर काली नदी कमालगंज सीमा पर अगुवाई करने के लिए पहुंचे और उनका माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। बताते चले हैं अनूप गुप्ता प्रदेश महामंत्री के साथ-साथ विधान परिषद सदस्य भी हैं। इसके साथ ही वह दो दिन तक जिले में ही रहकर पार्टी के जिला मुख्यालय पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी की जीत की रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे आगामी लोकसभा के मद्देनजर हर बैठकों में भाग लेंगे।17 तारीख को होने वाली चुनाव की कोर कमेटी की बैठक में भी भाग लेंगे। इसके साथ ही सभी कार्यकर्ता तन, मन से चुनाव में लग जाएं। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शीलचंद्र राजपूत ने कहा भाजपा प्रत्याशी की जीत सबसे बड़ी जीत होगी। इसके बाद प्रदेश महामंत्री जन समूह को देखकर गदगद हुए और शीलचंद्र राजपूत की पीठ थपथपाई। इस मौके पर मंडल महामंत्री पंकज राजपूत, बबलू राजपूत, प्रदीप राजपूत, विशाल शर्मा, प्रधान इंद्रेश कुमार, प्रधान विनय कुमार और वीरपाल सहित बड़ी तादात में कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *