फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भाजपा नेता विश्वास गुप्ता के निवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का लाइव देखने के लिए सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी सहित भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ता एकत्र हुए व लगभग आधा घंटा तक चले प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण को देखा। इस अवसर पर पूर्वी मण्डल नगर अध्यक्ष विकास पांडे, हिमांशु गुप्ता, आदित्य मिश्रा, प्रभाकर राजपूत, रामकिशोर सैनी, विशाल दुबे, संजीव वर्मा, गोपाल सक्सेना, उधन राजपूत, पप्पू पटवा, नन्नू वर्मा, राकेश बाथम, प्रदीप सक्सेना, राम मिश्रा, इशु गुप्ता, अनुराग सैनी, गोपाल सक्सेना, अर्जुन कश्यप आदि मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री का देश के नाम मन की बात कार्यक्रम का 97वां उद्बोधन था। जिसमें उन्होंने मोटे अनाजों को बढ़ावा दिए जाने की बात कही। उन्होंने उद्बोधन में कहा कि पहली बार कश्मीर क्षेत्र में करोड़ों पर्यटक वहां घूमने गए। उन्होंने ने कहा कि हमारी रगों में लोकतंत्र है, कई स्मरण सुनाएं व कई बिंदुओं पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री ने बच्च्चों से पढ़ाई करने और निकट भविष्य में होने वाली परीक्षाओं में एक योद्धा की तरह भागीदारी करने की भी बात कही और कहा कि तनावमुक्त होकर परीक्षा में भाग लें। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि बच्चों को सहजतापूर्वक परीक्षा देने दें, ताकि उनके दिमाग में कोई तनाव न हो और वह अधिक से अधिक अंक प्राप्त करके सफलता आर्जित कर सकें।