फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष फतेह चंद्र राजपूत का भोजपुर विधानसभा के मोहम्मदाबाद व नीम करोली मंडल में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने स्वागत एवं अभिनंदन किया।
नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष फतेह चंद्र राजपूत भोजपुर विधानसभा के मोहम्मदाबाद मंडल में पहुंचे। जहां पर मोहम्मदाबाद मंडल अध्यक्ष राम प्रकाश सिंह राठौर के नेतृत्व में एकत्रित कार्यकर्ताओं ने मोहम्मदाबाद चौराहे पर नवनिर्वाचित जिलाअध्यक्ष का माला पहनाकर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया एवं मिष्ठान वितरण किया। व्यापारी नेता प्रदीप कौशल उर्फ सवली के प्रतिष्ठान पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने कहा भाजपा के संगठन की यह खूबी है कि वह अपने छोटे से छोटे कार्यकर्ता को संगठन में कार्य करने का अवसर देती है। मुझ जैसे एक छोटे से कार्यकर्ता को संगठन का दायित्व दिया है जिसका निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करूंगा। इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह, सुनील राठौर, राजेश गौतम, आर्यन राजावत, अमन राजावत, शिवमोहन सिंह, अंशुल गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे। वहीं मोहम्मदाबाद के नीम करोली मंडल में मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष का स्वागत किया। जिलाध्यक्ष संकिसा पहुंचे जहां पर संकिसा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल राजपूत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एवं सभासदों ने स्वागत किया। फतेहचंद राजपूत ने कहा भाजपा विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक संगठन है। जिसके पास कार्यकर्ताओं का सबसे बड़ा समूह है जहां पर सभी कार्यकर्ता एक परिवार के रूप में कार्य करते हुए संगठन को मजबूत और ऊंचाइयों पर ले जाने का कार्य करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिए गए फैसलों ने एक नए भारत का निर्माण किया है। आगामी पंचायत एवं 2027 के विधानसभा के चुनाव में पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ विजय हासिल करेगी। इस अवसर पर अतुल दीक्षित, शिवांग रस्तोगी, रवि बाजपेई, शील चंद्र राजपूत, विकास कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।
वहीं सेंट्रल जेल चौराहे पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अभय कठेरिया के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। सेंट्रल जेल तिराहा स्थित भारतीय बीज भंडार पर शशांक कटियार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूल माला एवं पगड़ी पहनाकर व ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। इस दौरान शशांक कटियार, अभय कठेरिया, डा0 कुलदीप राजपूत, अनुज पाल, मयंक गुप्ता, शरद कटियार, शिवकुमार कटियार, निखिल कटियार, अनमोल दीक्षित, पवन राठौर, लालू यादव, मंजीत यादव, अजयपाल राजपूत, इंद्रेश सिंह, विजय कटियार, अमित कटियार, संजय कटियार, शिवम मोहन कटियार, मनीष कटियार, पवित्र कटियार, शुभम कटियार, प्रशांत, सुमित, प्रभात, विनीत, सौरभ, प्रिंस कटियार आदि लोग उपस्थित रहे। डाक बंगला पहुंचकर पर्यावरण एवं वन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ0 अरुण कुमार सक्सेना से मुलाकात की। पर्यावरण एवं वन राज्य मंत्री डॉ0 अरुण कुमार सक्सेना ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष फतेह चंद्र राजपूत को शुभकामनाएं दी। इस दौरान पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, नगर पंचायत संकिसा अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल राजपूत, हिमांशु गुप्ता, अभिषेक बाथम, गोपाल राठौर आदि लोग मौजूद रहे।
भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का जगह-जगह हुआ स्वागत
