फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन बलराज के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह पवन के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर तीन सूत्रीय ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्टे्रट को सौंपा। ज्ञापन में दर्शाया कि ग्राम पंचायत भोजपुर विकासखंड कमालगंज के ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों के फर्जी निशानी अंगूठा व हस्ताक्षर कार्रवाई रजिस्टर व एजेंडा रजिस्टर पर बनाकर समितियों का गठन किया गया। जिसकी शिकायत निर्वाचित सदस्यों द्वारा में शपथ पत्र व हलफनामे के साथ की गई थी, लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा बराबर ग्राम प्रधान व सचिव को बचाया जा रहा है। जहानगंज प्राइमरी पाठशाला स्कूल के पास जल भराव के कारण किसानों के बच्चों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अभी तक निस्तारण नहीं किया गया है। शीघ्र कार्यवाही की मांग की गई है। इस मौके पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सोनी शुक्ला, सर्वेश सिंह यादव, एनए खान, अनुराग कुशवाहा, पंकज यादव, धीरेंद्र यादव, उज्जवलकांत, प्रताप सिंह, मुकेश कुशवाहा, केशव राजपूत, नाहर सिंह, शाहदाव खां आदि मौजूद रहे।