मांगों को लेकर भाकियू ने प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुट ने समस्याओं को लेकर प्रदर्शन करते हुए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ५ सूत्रीय ज्ञापन में मांग की गई कि जनपद में ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल बर्बाद हुई है। उनकी जांच कराकर सहायता राशि दिलायी जाये। ग्रामसभा अमृतपुर में सिंह स्थान आस्था केंद्र भारत दास बाबा व जखइया महाराज के नाम सैकड़ों बीघा खाली जमीन पड़ी है। ग्रामसभा की भूमि से कुछ भूमि आवंटन की जाये। प्रधानमंत्री योजना के अन्तर्गत गरीब पात्रों को आवास दिलाये जाये। जिनमें गंगा देवी, बिट्टो देवी, कौशल्या, मोनी, रिन्की, केतकी आदि पात्रोंके लिए आवास मांगे गये है। ग्रामसभा के अन्तर्गत जल निगम की टंकी बंद पड़ी है। उधरनपुर, मुझहा, कमालुद्दीन, शेराखार में बंद टंकी को चालू कराया जाये। ग्रामसभा नया गांव में रोड के किनारे नाली निर्माण घटिया किस्म का हो रहा है। उसकी जांच करायी जाये, आदि मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर अजय कुमार कटियार, संजीव सिंह, विनोद कुमार, सोनू सोमवंशी, राजनारायन पाण्डेय, जयप्रकाश पाण्डेय, नरेन्द्र सिंह, सर्वेश कुमार तिवारी, जीत बहादुर, अनिल कुमार, रामवीर मिश्रा, गौरव कुमार, आशाराम, राजकुमार, उदय पाल सिंह, कुलदीप अवस्थी, अशोक यादव, शीवेन्द्र अवस्थी, रामवीर मिश्रा, जदुवीर सिंह, कृष्णपाल, राजीव कुमार, संजीव कुमार, रंजीत कुमार, नत्थूलाल आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *