फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शमशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिये आने वाले शवों के पारिवारिजनों से जवरन अवैध वसूली किये जाने के संबंध में भारतीय किसान यूनियन किसान जन शक्ति के जिलाध्यक्ष सत्यभान झां के द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में दर्शाया कि पांचाल घाट स्थित शमशान घाट पर अराजकतात्वों के द्वारा अंतिम संस्कार के लिए आने वाले शवों के पारिवारिजनों से जवरन अवैध वसूली पिछले 7 वर्षो से की जा रही है और प्रत्येक रसीद और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के नाम पर मृतक के पारिवारिकजनों से हजारों रूपये लेते है, जबकि मृत्यु प्रमाण पत्र सरकार जारी करती है और इन अराजकतत्वों को किसी अथरिटी के तहत मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के अधिकार प्राप्त नहीं है, यदि कोई इसका विरोध करता है तो इन आराजकतात्वों का पूरा गैंग मिलकर उनके साथ अभद्रता करता है और मारपीट करता है। शमशान घाट सरकारी है, इस पर किसी प्रकार का कोई भी ठेका किसी भी व्यक्ति या संस्था को आवटन नहीं किया गया है। अराजकतत्त्व मृतक के पारिवारिजनों के साथ जबरदस्ती वसूली करते है ऐसे कफनखोसोट लोग समाज और मानवता के लिये कलंक है जो की शोकाकुल को लोगों के साथ में जबरन धन उगाही कर रहे है। इन लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाये और अवैध वसूली को बंद कराया जाये। इस मौके पर वीरेन्द्र कुमार, जितेन्द्र सिंह, गोविन्द शर्मा, शिवम शर्मा, सुधीर सिंह आदि किसान नेता मौजूद रहे।