कायमगंज, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन स्वराज के पदाधिकारियों ने विभिन्न माँगों को लेकर तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार विक्रम सिंह को सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि शिवकुमार पुत्र जगन्नाथ निवासी मधवापुर थाना कम्पिल गाटा संख्या-10/44/1 रकवा 2.22.90 हे0 में से 2 बीघा खेत पर मुकेश पुत्र सियाराम द्वारा जनवरों को खूंटे व नांदें व झोपड़ी आदि डालकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। जिसका विरोध करने पर शिवकुमार के खिलाफ हरिजन एक्ट का मुकदमा लिखवा दिया। जिसकी शिकायत शिवकुमार ने मुख्यमन्त्री पोर्टल पर की, तो हल्का लेखपाल जाँच करने आये, तो मौके पर जाँच कर रिपोर्ट लगाई। शिवकुमार ने रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को दी। उपजिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक, पुलिस बल की मदद से कब्जा हटवाने के आदेश कर दिया, लेकिन कब्जा आज भी नहीं हटा। जिससे दबंगों के हौसले बुलन्द हैं। मांग पत्र सौंपने के दौरान भारतीय किसान यूनियन स्वराज युवा जिला अध्यक्ष राहुल पाल, तहसील अध्यक्ष शिवकुमार सहित अन्य किसान मौजूद रहे।