किसान नेताओं ने नारे लगाये सांसद हटाओ-जिला बचाओ
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह सोमवंशी ने गंगापार स्थित ढाबे के पास पत्रकार वार्ता में कहा कि किसानों के साथ सांसद, विधायक ने वाधा खिलाफी की है। दस दिन तक चले आंदोलन के दौरान किसानों को मुख्यमंत्री से मिलाने का वाधा किया गया था। उसके उपरान्त मिलने नहीं दिया गया। किसानों को धोखे में रखा गया। इससे प्रतीत होता है कि जनप्रतिनिधि किसानों के हित में नहीं है। इसलिए किसान यूनियन लोकसभा चुनाव में विरोध करेगी और अपनी ताकत का एहसास करायेगी। नरेन्द्र सोमवंशी ने कहा कि सांसद हटाओ जिला बचाओ नारे के साथ अभियान शुरु किया गया। जनपद के किसान नये विकल्प के साथ सांसद मुकेश राजपूत को हटाने का काम करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार से कोई वैर नहीं है, लेकिन इस चुनाव में सांसद की खैर नहीं है। इस मौके पर नेत्रपाल सिंह, लकी खां, बब्लू यादव, अरुण सिंह, राजू राठौर, अमरीश शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।