समस्याओं को लेकर नगर मजिस्टे्रट को सौंपा ज्ञापन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन ने कलेक्टे्रट पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए पांच सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्टे्रट को सौंपा। दिये गये ज्ञापन में दर्शाया कि भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति द्वारा किसानों की समस्यायें उठायी गई। जिसमें ग्राम पंचायत बिलावलपुर, सोता पुल के पास मंगलीपुर, रुपनगर रोड पर 7 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन होगा। पेयजल एवं साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। क्योंकि धरना में महिलायें भी होगी। मांगों को उठाते हुए बताया कि दो पुलिया पर गंगा के दोनों तरफ तटबंध, बाढ़ पीडि़तों को फसल का मुआवजा एवं किसानों का कर्ज माफ किया जाये। ग्राम पंचायत उखरा बीसलपुर नवाबगंज में बिना नोटिस यादव समाज के प्रशासन द्वारा मकान ध्वस्त किये गये है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किये गये है मुकदमा वापस लिया जाये। ग्राम पंचायत भोजपुर कमालगंज के ग्राम प्रधान व सचिव फर्जी हस्ताक्षर व अंगूठा निशानी बनाकर कार्य करते है। कई बार शपथ पत्रों के साथ शिकायत की गई। विभागीय अधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। ऐसे में लोगों में आक्रोश है। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष मनोज यादव, जिला उपाध्यक्ष सर्वेश सिंह यादव, केशव पाल, प्रदीप कुमार, अजय, उमेश यादव, रामनरेश, सुनील, प्रदीप कुमार, आदेश कुमार, विशम्बर सिंह, संदीप कुमार आदि किसान नेता मौजूद रहे।