राजेपुर, समृद्धि न्यूज। विकासखंड राजेपुर के ग्राम अलादपुर भटौली में शुक्रवार दोपहर राजकुमार निवासी अलादपुर भटौली के घर से लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे 22 परिवारों की झोपडिय़ां जलाकर राख हो गयी थी। रामगंगा नदी के किनारे बसे ग्राम अलादपुर भटोली के लोग झोपडिय़ा में निवास करते हैं अधिकतर लोगों का मकान रामगंगा की धार से कट चुके हैं। रामगंगा के बाद अब आग के रौद्र रूप ने एक बार फिर गांव के लोगों के सामने खाने-पीने की समस्या उत्पन्न कर दी। जानकारी पर पहुंचे ब्लॉक प्रमुख पल्लव सोमवंशी, विवेक सिंह राठौड़ ने आग से बेघर हुए ग्रामीण बलवीर सिंह, अखिलेश, नीरज, कुलदीप, संजीव, शिव शंकर, जय सिंह, बबलू, जितेंद्र, अवधेश, गोविंद, राम सिंह, गजराज, दिनेश, नरेश, सोनू, राजकुमार, रामनिवास, गंगाराम,अरविंद, शिवराज, योगराज, बृजराज आदि से मुलाकात कर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के साथ ही हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
आग लगने से बेघर हुए परिवारों को ब्लॉक प्रमुख वितरित की खाद्य सामग्री, दिया हर संभव मदद का भरोसा
