Headlines

आलू की फसल की रखवाली करने गये वृद्ध का लहूलुहान अवस्था में मिला शव

पुलिस ने पहुंचकर की जांच पड़ताल, परिजनों ने हत्या करने का लगाया आरोप
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। खेत में आलू की फसल की खुदाई के बाद रखवाली करने गए वृद्ध का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। वहीं परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव चंदनी निवासी वृद्ध किसान पुत्तन खान (70) पुत्र स्वर्गीय मुश्ताक खान बीती रात अपने गांव से 1 किलोमीटर दूर ग्राम नगला दमोह जाने वाले मार्ग पर खेत में बीते दिन खोदे गये आलू की फसल की रखवाली करने लगभग रात्रि ८.३० बजे गये थे और जाते समय घर पर कह गये थे कि एक दो घंटे में वापस लौट आयेंगे। परिजनों का कहना है कि वह पुत्तन खान को मना करते रहे, लेकिन वह फिर भी खेत पर फसल की रखवाली करने चले गये। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटे तो पुत्र फिरोज खान चाय लेकर उनको देखने गया। उसने देखा कि उसके पिता खून से लथपथ आलू के बोरे के सहारे टिके थे। यह देख फिरोज खान व साथ गये दो साथियों के हाथ पांव फूल गये। फिरोज ने चीखना चिल्लाना शुरु कर दिया। जिससे खेतों में काम कर रहे लोग मौके की ओर दौड़े तथा गांव से भी लोग सूचना पाकर मौके पर पहुंच गये और मृतक को घर ले आये। घटना का कोई कारण पता नहीं चल सका। फिलहाल मृतक के गाल पर गहरा घाव था। जिससे काफी खून निकाला था जो घटनास्थल पर पड़ा था। मृतक के परिजन बिना पढ़े लिखे होने के कारण लोगों को कहने पर शव को घर उठा ले आये। आसपास के गांव से सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विद्यासागर तिवारी, कस्बा इंचार्ज गिरीशचंद्र के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की तथा खेत पर जाकर घटनास्थल का जायजा लिया। इसके बाद थाना अध्यक्ष ने मृतक के पुत्र फिरोज खान से घटना की जानकारी की, लेकिन वह कोई जानकारी थानाध्यक्ष को नहीं दे सका। वह मृतक के पुत्र को एक बंद मकान में ले गये और वहां अपने आप बोल-बोलकर तहरीर दूसरे व्यक्ति से लिखवाकर जिसमें अज्ञात कारण तथा किसी जानवर के द्वारा हमला करने से मृत्यु होना लिखी गयी। तहरीर पर पुत्र फिरोज खान के दस्तखत करवाकर शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बारे में कोई भी परिजन कोई खास जानकारी नहीं दे सका, जबकि मृतक के मुंह पर गहरा घाव था और मृतक का शव दो जगह पर जला हुआ था। जिससे साफ जाहिर हो रहा था कि किसी ने हत्या की है। जबकि परिजन रो-रोकर आरोप लगा रहे थे कि किसी ने गोली मारकर हत्या की है। वहीं थाना प्रभारी विद्या सागर तिवारी ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *