ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के सदर पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत करमदिही इलाके में मंगलवार रात प्रेम प्रसंग को लेकर स्थानीय लोगों और बंजारों के समूह के बीच हिंसा में तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग घायल हुए हैं। इनमें 4 लोगों की हालत गंभीर है। हमलावरों ने एक महिला और दो बच्चों को बंधक भी बनाया और इलाके से फरार हो गए हैं। घटना के तुरंत बाद, पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और हत्यारों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए सदर एसडीपीओ के साथ पांच आईआईसी और चार प्लाटून पुलिस बल की एक टीम बनाई गई है। महाराष्ट्र के वर्धा क्षेत्र से बंजारों का एक समूह पिछले कुछ महीनों से सुंदरगढ़ जिले के करमडीही इलाके में डेरा डाले हुए था। बंजारों के समूह के एक व्यक्ति अविनाश पवार की पहली पत्नी उसे छोड़कर किसी और के साथ रहने लगी थी। इसके बाद अविनाश ने दूसरी शादी कर ली और अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहने लगा। पहली पत्नी से उसका एक बेटा और दूसरी पत्नी से दो बच्चे हैं। अविनाश का कथित तौर पर कुछ स्थानीय लोगों से इसे लेकर विवाद हुआ था। मंगलवार देर रात करीब 11 बजे कुछ लोगों ने बंजारों के समूह पर हमला कर दिया, हमले के वक्त पीड़ित सो रहे थे। इस हमले में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। हमलावरों ने अविनाश की दूसरी पत्नी और 2 बच्चों को अगवा कर लिया है और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर सदर थाने के अधिकारियों के टीम मौके पर पहुंची और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस फिलहाल विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही है।