फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वे जन्मदिन पर नगर पश्चिम मण्डल के अध्यक्ष विकास पाण्डेय के नेतृत्व में पटेल पार्क स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने एक पेड़ मां के नाम के रूप में पौधरोपण किया। साथ ही सभी ने पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वच्छता पखवाड़ा में भाग लिया। अगले 15 दिनों तक चरणबद्ध तरीके से यह कार्यक्रम चलाया जायेगा। रक्तदान, वृक्षारोपण, स्वच्छता आदि कार्यक्रम के तहत जागरुक करने की अपील की गई। जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता ने कहा कि मोदी के जन्मदिवस को हरवर्ष की भांति हम सभी सेवा पखवाड़े के रूप में मनाएंगे। अपने घर के आसपास के हॉस्पिटल, मठ मन्दिरो में हम सभी स्वच्छता अभियान चलाए और लोगों से एक पेड़ मां के नाम लगाने का आग्रह करें। मंडल अध्यक्ष विकास पाण्डेय ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर हम सभी के कल्याण के लिए लगे रहते हैं। ठीक वैसे ही हमे उनके जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के माध्यम से अपने गली मोहल्ले शहर के लिए भी लगना है और आम लोगों को भी इस कार्यक्रम से जोडऩा है। इस मौके पर हिमांशु गुप्ता, अभिषेक त्रिवेदी, सुजाता सिंह, अनिल श्रीवास्तव, वीर बहादुर पाल, संजय प्रजापति, राम किशन दीक्षित, प्रदीप सक्सेना, संजीव गुप्ता, उधन राजपूत, श्याम राठौर आदि उपस्थित रहे।