फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मेला रामनगरिया के सांस्कृतिक पाण्डाल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित सम्मेलन का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि स्वतंत्रा संग्राम सेनानी वंशज बॉबी दुबे ने कहा कि आजादी हमें चापलूसी से नहीं बलिदान से मिली है। अमर शहीद क्रांतिकारी पंडित रामनारायन आजाद के पौत्र बॉबी दुबे ने कहा कि आजादी दिलाने के लिए कई क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहूति दी। उन क्रांतिकारियों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है। जो स्वतंत्रता आंदोलन को प्रमुखता से लीड कर रहे थे वह हमारे जिले के गौरव अमर शहीद क्रांतिकारी रामनारायन आजाद थे। उनका योगदान आजादी की लड़ाई में रहा। जिसको बताते-बताते कई दिन लग जायेंगे। कार्यक्रम संयोजक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित के जिलाध्यक्ष रीतेश शुक्ला ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के पदचिन्हों पर चलकर हमें आजादी बचानी होगी। कुलभूषण श्रीवास्तव ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का योगदान भुलाया नहीं जा सकता है। कार्यक्रम में एडीएम सुभाष चन्द्र प्रजापति ने विचार रखते हुए कहा कि हमारे प्रेरणा श्रोत स्वतंत्रता सेनानी है। हमें उन्हें नमन करते है। उन्होंने सभी स्वतंत्रता सेनानी आश्रितों को शॉल ओड़ाकर सम्मानित किया। संचालन वैभव सोमवंशी ने किया। इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी वंशज मौजूद रहे।
स्वतंत्रता सेनानियों के योगदानों को देश कभी भुला नहीं सकता: बॉबी दुबे
