अमेठी जिले में मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात महिला का शव बिजली के खंभे से लटका मिला. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने आसपास के लोगों से महिला के शव की शिनाख्त करवाने की कोशिश की, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि महिला ने अपनी साड़ी को फंदे की तरह इस्तेमाल किया था, जिससे लगता है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है. घटनास्थल के पास एक जोड़ी चप्पल भी मिली है. महिला की पहचान बताने के लिए पुलिस ने फोन नंबर भी जारी किया है. एसएचओ विवेक सिंह ने बताया एक महिला का शव मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन के पास लटका मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही सोशल मीडिया तथा अन्य स्रोतों के माध्यम से उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है.