Headlines

सेवा सुरक्षा सुशासन कार्यक्रम के तहत बच्चों को वितरित की गई किताबे

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। सेवा सुरक्षा सुशासन कार्यक्रम के तहत विकासखंड कार्यालय पर विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर सरकार की उपलब्धियां गिनायी गई।
कस्बा नवाबगंज स्थित विकासखंड कार्यालय सभागार में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसडीम कायमगंज न्यायिक गजराज सिंह ने कार्यक्रम आयोजन कराया। जिसमें विकासखंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव तथा नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल राजपूत ने सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास के घरौली वितरण कार्यक्रम लाभार्थियों को चाबियां सौंपी। अलग-अलग तरीके से सभी विभागों के स्टाल लगाए गए। कम जगह पर टेंट लगाकर लाभार्थियों को बैठाया गया। जिसमें सभी विभागों को बुलाया गया था। कई विभागों के कर्मचारी घूमते नजर आए, क्योंकि वहां बैठने की भी जगह नहीं थी। वहीं न्यायिक एसडीम कायमगंज गजराज सिंह तथा विकासखंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा ने शिक्षा अभियान के तहत नया गनीपुर विद्यालय के चयनित किए गए बच्चों को किताबें तथा कॉपियां भेंट की और उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। इस मौके पर एडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह, एडीओ आईएसबी सुखदेव सिंह, अकाउंटेंट वीरेंद्र सिंह, वरिष्ठ लिपिक आलोक दीक्षित, कनिष्ठ सहायक राज भारती, एपीओ मनरेगा गौरव दिवाकर, राहुल चंदेल, आलोक पाठक, सचिव सुनील कुमार, मोतीलाल यादव, अनुपम बाजपेई, प्रमोद शुक्ला, जगवीर सिंह यादव, आकांक्षा सक्सेना, अनुज शुक्ला, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *