पीडि़ता ने डीएम से लगायी न्याय की गुहार
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शादी का झांसा देकर 3 वर्षों तक जबरियां दुष्कर्म करने के मामले में पीडि़ता ने जिलाधिकारी से फरियाद कर न्याय दिलाये जाने की गुहार लगायी। कोतवाली कायमगंज के एक मोहल्ला की रहने वाली पीडि़ता ने डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में दर्शाया कि कोतवाली कायमगंज के ग्राम नरसिंहपुर निवासी अनिकेत उर्फ मोनू दुबे पुत्र उपेंद्र 3 वर्ष पूर्व से लगातार शादी का झूठा वादा कर जबरियन मेरे साथ दुष्कर्म करता चला रहा है। जब भी शादी की बात करते तो वह टालमटोल कर देता है। 3 दिसंबर को जब मैं उसके घर जाकर उसके पिता उपेंद्र उर्फ बंटू पुत्र सुधीर, अभय उर्फ गोलू व उसकी मां शशि से इस संदर्भ में बात कही तो उन सभी लोगों ने आश्वसन दिलाया कि कोई बात नहीं हम ब्राह्मण जाति के और तुम कोरी हो हमें कोई आपत्ति नहीं है। तुम दोनों साथ रहो खुश रहो। मुझे शशि दुबे व परिजनों ने 4 दिसंबर को अपनी सहमति से अनिकेत दुबे के साथ बाहर भेज दिया और 2 दिन बाद वापस बुलाया। इस दौरान मुझे घर में नहीं घुसने दिया और कहा कि तू दलित जाति की है। तू मेरी बहू नहीं बन सकती हो और जाति सूचक गाली-गलौज किया। मेरे साथ जो कुछ हुआ परिजनों की सहमति से हुआ। पिता ने यही बताया कि मैं इस संदर्भ में कायमगंज पुलिस से भी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीडि़ता ने मुकदमा दर्ज कराकर न्याय दिलाये जाने की मांग की है।