जन्मदिन की पार्टी के बहाने निकाह की रस्में की गयी पूरीं
कई भाजपाई गुपचुप तरीके से हुए शामिल, हर ओर निकाह की चर्चा
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कहावत है कि प्यार जाति पांति कुछ नहीं देखता है। प्यार में डूबा व्यक्ति सब कुछ भूलकर हमसफर किसी भी जाति व धर्म का हो, उसे अपना बना लेता है। ऐसा ही एक मामला कायमगंज के नगर में देखने को मिला। जहां भाजपा नेता ने एक मुस्लिम युवती को अपना हमसफर बना लिया। इस कार्यक्रम में भाजपा के कई जाने माने चेहरे शामिल हुए। हालांकि इस निकाह में सांसद को भी आमंत्रित किया गया, लेकिन जब उन्हें सच्चाई का पता चला, तो उन्होंने विवाह में जाने से किनारा कर लिया।
बताते चलें कि बीते दिन नगर के एक गेस्ट हाउस में जन्मदिन की पार्टी रखी गयीा थी। जिसमें कई भाजपा नेताओं के अलावा नाते रिश्तेदारों व शुभचिंतकों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन जन्मदिन पार्टी के बहाने असल में निकाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जब इसकी भनक लोगों को लगी, तो निकाह कार्यक्रम स्थल को बदल दिया गया। आनन-फानन में निकाह सम्पन्न कराया गया। इसमें कुछ गिने चुने भाजपा नेता ही शामिल हुए। वहीं सांसद को भी इस निकाह में आमंत्रित किया गया था, लेकिन उन्होंने समाज की रुसवाइयों से बचने के लिए कार्यक्रम में जाना उचित नहीं समझा। हालांकि कार्यक्रम की सारी तैयारियां लडक़ी पक्ष की ओर से की गयी थीं। जहां भाजपा जाति विशेष की शादी को लेकर खिलाफ रहती है। हिन्दू महासभा भी जमकर विरोध करती है, लेकिन इस निकाह कार्यक्रम को लेकर भाजपा व अन्य हिन्दूवादी संगठन चुप्पी साधे बैठे हैं। युवती एक चर्चित भाजपा नेत्री जो बीते चुनाव में भाजपा से टिकट की दावेदारी भी कर चुकी है उसकी बहन बतायी जा रही है। वहीं भाजपा नेता स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर कार्यरत होना बताया गया है और एक जनप्रतिनिधि का बहुत ही करीबी अपने आपको बताता है। शादी में जब मुस्लिम परिवार द्वारा शाकाहारी भोजन बनवाया गया तो आने वाले आमंत्रियों को कुछ शक हुआ, लेकिन कुछ समय बाद ही जब वहां शादी की चर्चा आम हुई तो लोग कानाफूसी करते और मोबाइल पर एक दूसरे को फोन कर जानकारी हासिल करने में जुट गए। सूत्र बताते हैं कि लोगों की चर्चाओं के कारण भाजपा नेता इस कार्यक्रम में शामिल होने देर रात तक नहीं आये थे। इस विवाह की जानकारी जुटाने के लिए भाजपा नेता के कई साथी तो बिना बुलावे के ही गेस्ट हाउस के इर्द-गिर्द मंडराते नजर आए। बताते हैं कि जब लगा कि अब इसकी जानकारी लोगों को हो गयी तो देर रात किसी अन्य स्थान पर निकाह की रस्में संपन्न हुईं। इस शादी को लेकर दोनों परिवारों की परिजन भी पूरी तरह संतुष्ट दिखायी दिये और उनकी रजामंदी से ही यह विवाह संपन्न हुआ है। कुछ लोग बता रहे है कि हिन्दू रीति रिवाज से विवाह कराया गया। सूत्रों की मानें तो कई भाजपा नेता देर रात कार्यक्रम में पहुंचे। भाजपा नेता द्वारा किये गये विवाह की चर्चा सोशल मीडिया पर सबसे पहले एक जनप्रतिनिधि की पुत्रवधू ने पोस्ट डाली थी। अब जब मामला चर्चा में आ गया, तो दोनों पक्षों की ओर से ऐसे किसी भी आयोजन के होने की बात से इन्कार किया है।