शव ले जाने को लेकर ससुराली व मायके पक्ष में चले ईंट पत्थर, कई घायल

बीते दिन नवविवाहिता की मौत के मामले में पिता की तहरीर पर ससुरालीजनों के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा पोस्टमार्टम में घटी घटना, दो हिरासत में

फर्रुखाबाद/कायमगंज, समृद्धि न्यूज। शव लेने को लेकर सुसरलीजन और मायके पक्ष में विवाद होने लगा। देखते ही देखते मारपीट व ईंट पत्थर चलने लगे। जिससे कई लोग घायल हो गये। यह देख भगदड़ मच गयी। इस दौरान ससुराल पक्ष शव लेकर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव महमदीपुर निवासी २१ वर्षीय बसंती पत्नी गौतम की मौत हो गई थी। मृतका के पति ने बताया कि मेरी पत्नी बसन्ती के शरीर में दर्द हो रहा था। मैने टेबलेट लाकर खिला दी जिससे दर्द बंद हो गया था। कुछ देर बाद उसके फिर दर्द होने लगा। आनन-फानन में उसे सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक अमरेश कुमार ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर कुआखेड़ा चौकी इंचार्ज राजीव कुमार यादव, कांस्टेबिल विपिन कुमार ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। वहीं सूचना पर मृतका के पिता मैकूलाल पुत्र बाबूराम निवासी कुराबंडा जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर व मृतका का भाई रामजीत परिजनों के साथ मौके पर पहुंच गया और पुलिस को घटना के संबंध में तहरीर दी। जिसमें पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया। दी तहरीर में दर्शाशा कि मैंने अपनी पुत्री बसंती का विवाद ७ दिसम्बर २०२२ को गौतम पुत्र अवनीश के साथ विवाह किया था। ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में दस लाख रुपये की मांग कर पुत्री को प्रताडि़त करने लगे। अतिरिक्त दहेज की खातिर पति गौतम, ससुर अवनीश, सास का नाम नामालूम, ननन ज्योती व ताऊ दिनेश व कुछ अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया तथा तहरीर के आधार उक्त ससुरालियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के दौरान ससुराली पक्ष शव ले जाने का दबाव बना रहे थे। वहीं मायके पक्ष ने भी शव ले जाने का दबाव बनाया। इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते ईंट पत्थर चलने लगे। जिससे कई घायल हो गये। पोस्टमार्टम में भगदड़ मच गया। इस दौरान ससुरालीजन शव गाड़ी में रखकर मौके से भाग गये। इस दौरान सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंच गये। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *