Headlines

शराब पीकर महिलाओं से अभद्रता करने पर घराती-बारातियों में चले ईंट-पत्थर.

*दूल्हे सहित कई बारातियों ने छिपकर बचायी जान, पुलिस की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ निकाह
शमसाबाद, समृद्धि न्यूज।
शादी समारोह में शराब पीकर महिलाओं से अभद्रता करने का विरोध करने पर घराती और बारातियों में जमकर मारपीट व पत्थर चले। इस दौरान दूल्हा सहित कई बारातियों ने भागकर जान बचायी। इस दौरान कई घायल हो गये। पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने अपनी मौजूदगी में निकाह सम्पन्न कराया।
थाना क्षेत्र के गांव चिलसरा निवासी रिजवान का निकाह थाना क्षेत्र के गांव धमगमा निवासी समसुद्दीन की पुत्री मुस्कान से तय हुआ था। शुक्रवार की शाम दूल्हा गाजे बाजे के गांव बारात लेकर पहुंचा। शराब के नशे में तमाम लोग डांस कर रहे थे, तभी कुछ लोगों ने महिलाओं से अभद्रता कर दी। विरोध किए जाने पर दोनों पक्षों में गाली-गलौज होने लगा। देखते ही देखते मारपीट हो गई तथा ईट पत्थर चल गए। घटना में गांव के आशीष कुमार घायल हो गये, जबकि दूसरा संदीप कुमार भी अंदरूनी चोट लगने के कारण घायल हो गया। दोनों पक्षों के बीच हुए बबाल से बारातियों में भगदड़ मच गई। दूल्हा सहित कई बारातियों ने छिपकर जान बचायी। डायल 112 नंबर पर कॉल कर घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौते का प्रयास किया। दूल्हा सहित सभी बारातियों को दुल्हन के घर पहुंचाया गया। जहां पुलिस की मौजूदगी में निकाह सम्पन्न हुआ। प्रधान सुधीर गंगवार ने बताया कि दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। जिसके बद समझौता हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *